दिल उदास तो नहीं है मगर
खालीपन ज़रा ज़रा सा है
कल छोड़ आये थे चीज़ अपनी कहीं
आज मंज़र थमा थमा सा है
मरने का गम और न जीने की फ़िक्र बाकी है
दिल मे उड़ता धुआं धुआं सा है
हिज्र में तेरे है तन्हाई जैसे
ज़िन्दगी मे अब भी कहीं तेरा असर सा है
-गरिमा सिंह
खालीपन ज़रा ज़रा सा है
कल छोड़ आये थे चीज़ अपनी कहीं
आज मंज़र थमा थमा सा है
मरने का गम और न जीने की फ़िक्र बाकी है
दिल मे उड़ता धुआं धुआं सा है
हिज्र में तेरे है तन्हाई जैसे
ज़िन्दगी मे अब भी कहीं तेरा असर सा है
-गरिमा सिंह
nice..keep writing
ReplyDelete